Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रैना ने आरोपों पर दी सफाई, मोदी को जल्द भेजेंगे नोटिस

रैना ने आरोपों पर दी सफाई, मोदी को जल्द भेजेंगे नोटिस

एक व्यवसायी से रिश्वत लेने के ललित मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आज कहा कि वह पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी पर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं और वह कभी किसी तरह के गलत कामों में शामिल नहीं रहे. रैना ने कहा, ‘‘मैं कभी किसी तरह के गलत कामों में शामिल नहीं रहा और मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. मैंने जिस भी टीम का प्रतिनिधित्व किया और क्रिकेट खेलना मेरा जुनून रहा है. 

Advertisement
रैना ने आरोपों पर दी सफाई, मोदी को जल्द भेजेंगे नोटिस
  • July 2, 2015 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. एक व्यवसायी से रिश्वत लेने के ललित मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आज कहा कि वह पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी पर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं और वह कभी किसी तरह के गलत कामों में शामिल नहीं रहे. रैना ने कहा, ‘‘मैं कभी किसी तरह के गलत कामों में शामिल नहीं रहा और मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. मैंने जिस भी टीम का प्रतिनिधित्व किया और क्रिकेट खेलना मेरा जुनून रहा है. 

खेल प्रबंधन कंपनी रीति स्पोट्र्स की तरफ से जारी बयान में रैना ने कहा कि मेरे बारे में हाल की मीडिया रिपोर्टों के संदर्भ में मैं विश्व भर में अपने प्रशंसकों को जागरूक और स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने यह खेल हमेशा सही खेल भावना और पूरी ईमानदारी से खेला. रैना रीति स्पोर्ट्स से जुड़े हैं. रैना ने कहा कि मैं इस मामले पर उचित कदम उठाने के लिए अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग करने पर विचार कर रहा हूं. ललित मोदी ने आरोप लगाये थे भारत के 2 शीर्ष क्रिकेटरों और वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने रीयल एस्टेट से जुड़े एक व्यवसायी जो सट्टेबाज भी है, से रिश्वत ली थी.

Tags

Advertisement