पुणे : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84/1 है. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया. वॉर्नर को उन्होंने बोल्ड आउट किया, वहीं दूसरे ओपनर रिटायर हर्ट हुए.
र बीच सीरीज के आगाज के साथ ही पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारत का 25वां टेस्ट सेंटर बन गया. भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पर अपनी 25वीं जीत हासिल करने को मैदान में उतरेगी.
जीत के रथ पर सवार लगातार रिकॉर्ड 6 टेस्ट सीरीज जीतने वाली कोहली कंपनी इस सीरीज को भी अपने नाम करने के लिए कोई कमर कस चुकी है. दूसरी ओर स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली कंगारू टीम भी मेजबान टीम को हराने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा देगी. बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच 90 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 40 और भारत ने 24 मैच जीते, 25 मैच ड्रॉ रहे, जबकि एक टाई रहा. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पिछले सभी सात टेस्ट हारे हैं. जबकि एशिया की बात करें, तो उसे पिछले सभी 9 टेस्ट मैचों में हार मिली है. भारत ने आखिरी बार अपनी धरती पर 2012 में कोलकाता टेस्ट गंवाया था, जब इंग्लैंड ने इसे 7 विकेट से हराया था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर),रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव. उमेश यादव, ईशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्य वेड (विकेटकीपर), स्टीवन ओ कैफे, नाथन लयोन, मिशेल स्टार्क, जोस हैजलवुड.