नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 23 फरवरी से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत पुणे के मैदान पर होनी है. इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया को कोई महान नहीं बल्कि एक आम टीम मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दूसरी टीमों के खिलाफ होने वाले मैचों से पहले जैसे तैयारी करती है, ठीक वैसी ही तैयारी टीम इस सीरीज के लिए भी कर रही है.
बनेगा रिकॉर्ड
लगातार अजेय रहने वाले कप्तानों की लिस्ट में विराट कोहली इस समय तीसरे नंबर पर हैं. अगर वो इस सीरीज में एक भी मैच नहीं हारते तो पॉन्टिंग को पीछे छोड़ 23 टेस्ट के साथ नंबर-2 पर पहुंच जाएंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराते ही टीम इंडिया उस मुकाम हो हासिल कर लेगी जहां तक पहुंचने में आज तक कोई भी एशियाई टीम पहुंचने में सफल नहीं हुई.
पॉन्टिंग निशाने पर
पिछली लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाकर वैसे ही कोहली ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. अब विराट के निशाने पर पॉन्टिंग है और विराट के हर फैन को भरोसा है कि कोहली पंटर के रिकॉर्ड पर भी हंटर जरूर चलाएंगे.
वीडियो में देखें पूरा शो…