पुणे: भारत और ऑस्टेलिया के खिलाफ 23 फरवरी यानी कल से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर इस टेस्ट में भी पिछले 19 टेस्ट से चले आ रहे अपने अजेय रथ को बरकरार रखने की होगी.
ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज से पहले टीम इंडिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से हराया था. यानी अब तैयारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने की है. कंगारुओं के खिलाफ सीरीज को जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजरें लगातार सातवीं सीरीज जीतने पर भी टिकी होगी.
अहम भूमिका
भारत की जीत में कई चीजों की अहम भूमिका है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कप्तान विराट कोहली का बेहतरीन फार्म, जिनके नाम पिछली 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक दर्ज हैं. ऐसे में भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके कप्तान को विफल करने का तरीका ढूंढना होगा. पुणे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को भी ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं माना है. कोहली ने साफ कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया को भी वैसे ही ट्रीट करेंगे जैसे अब तक बाकी टीमों को किया है.
स्पिन जोड़ी
वहीं भारत के अच्छे प्रदर्शन में अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की भी अहम भूमिका रही है. ये दोनों आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप दो रैंकिंग पर काबिज हैं. अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को रौंदने में अहम भूमिका निभाई थी और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनसे काफी उम्मीदें होंगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम भी ये मानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को ध्वस्त करना काफी हद तक टीम इंडिया की इस स्पिन जोड़ी पर निर्भर करेगा.
पिच में उछाल
पिच की बात करें तो महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम के क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर के मुताबिक पिच से गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा. दूसरे-तीसरे दिन से पिच हल्की टर्न लेगी जिसका मतलब साफ है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पुणे की राह आसान नहीं रहने वाली.
ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 से भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने तब मेजबान टीम को 2-1 से हराया था. आस्ट्रेलिया ने 2004-05 से पहले भारत में पिछली सीरीज 1969-70 में जीती थी जो दर्शाता है कि भारत की धीमी और टर्न लेती पिचें उसे अधिक रास नहीं आती हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ताकत
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान डेविड वार्नर और कप्तान स्मिथ के इर्द गिर्द घूमेगी. वार्नर अच्छी फार्म में हैं वहीं स्मिथ ने भारत के पिछले दौरे पर दो टेस्ट में 40 से अधिक की औसत से रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा था. स्पिन में टीम को नाथन लियोन से काफी उम्मीदें होंगी जबकि उनका साथ बाएं हाथ के स्पिनर स्टीफन ओकीफी दे सकते हैं.