नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की नीलामी में इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स सबसे महंगे 14.5 करोड़ रुपये में बिके. वहीं इस नीलामी में कुछ ऐसे भी बड़े खिलाड़ी रहे जिनको कोई खरीदार नहीं मिला. इसमें स्विंग के सुल्तान यानी इरफान पठान भी शामिल हैं.
आईपीएल 10 की नीलामी में इरफान पठान को निराशा हाथ लगी. नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइची ने उन पर दांव नहीं खेला और इरफान बिना बिके ही रह गए. जिससे उनके प्रशंसक भी काफी हैरान हैं क्योंकि इरफान से कम अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को टीमों ने बड़ी-बड़ी रकम देकर खरीदा. आईपीएल में ना बिक पाने का इरफान को मलाल है और उनका ये दर्द सोशल साइट ट्विटर पर भी देखने को मिला.
पीठ के ऑपरेशन
ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इरफान पठान ने अपनी तकलीफों का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि 2010 में फ्रैक्चर के बाद उनकी पीठ के पांच ऑपरेशन हुए. फिजियो ने कहा था कि वे दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे लेकिन उनका जवाब था कि वे किसी भी दर्द को सहन कर सकते हैं, लेकिन अपने देश के लिए नहीं खेलने का दर्द कभी नहीं झेल सकते.
वापसी
इसके बाद पठान ने न सिर्फ मैदान पर वापसी की, बल्कि टीम इंडिया में भी फिर से अपना स्थान बनाया. आईपीएल की नीलामी से ठीक पहले पठान अपनी कातिलाना गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा में रहे. सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उन्होंने वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में 3 बड़े विकेट चटकाए थे. पिछले आईपीएल में इरफान पठान राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम में थे लेकिन वे कई मैचों के प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं बना पाए थे.