Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #IndvsAus: टीम इंडिया का पलड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया के लिए राह नहीं आसान

#IndvsAus: टीम इंडिया का पलड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया के लिए राह नहीं आसान

भारत और ऑस्टेलिया के खिलाफ 23 फरवरी यानी कल से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम लगातार 6 टेस्ट सीरीज में अजेय बनी हुई है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

Advertisement
  • February 22, 2017 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: भारत और ऑस्टेलिया के खिलाफ 23 फरवरी यानी कल से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम लगातार 6 टेस्ट सीरीज में अजेय बनी हुई है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
 
19 मैचों से अजेय बनी हुई टीम इंडिया की नजर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सातवीं सीरीज जीत पर होगी. भारतीय टीम जहां कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में अपना कमाल दिखाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भारत को चुनौती देगी.
 
 
जीत की राह
19 मैचों से लगातार अजेय बनी टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल होगा. भारतीय टीम को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा. जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल होगा.
 
गेंदबाज
टीम इंडिया की गेंदबाजी में स्पिनर फॉर्म में है. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने पीछे की सीरीज में अपनी फिरकी के कमाल से विरोधियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया है. अश्विन ने हाल ही में टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 250 विकेट हासिल किए हैं. गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में अश्विन जहां पहले पायदान पर मौजूद हैं तो जडेजा दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए इन गेंदबाजों से पार पाना होगा.
 
बल्लेबाज
इसके अलावा बल्लेबाजी में खुद कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. कोहली ने हाल ही में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. कोहली के अलावा मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
 
 
मैच
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत में पिछली बार 2004-05 की सीरीज में जीत हासिल हुई थी. इसके बाद भारत में 2013 में खेली गई सीरीज में भी उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलाव पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमे मेहमान टीम को 8 में हार मिली और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इसके अलावा भारतीय जमीन पर दोनों टीमें ऑवर ऑल 46 बार भिड़ चुकी हैं. जिनमे भारत ने 19 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है.
 
लगातार हार
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम को एशिया में लगातार 9 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और भारत में 48 साल के लंबे अंतराल में सिर्फ एक सीरीज ही जीत पाई. वहीं भारतीय टीम 19 टेस्ट मैचों से अपराजित है. ऐसें में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इन विपरीत परिस्तिथियों में जीत के लिए लोहे के चने चबाने पड़ सकते हैं.
 
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पंड्या.
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान) डेविड वॉर्नर, एश्टन अगर, जैक्सन बर्ड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हैजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीवन ओ कैफे, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्य वेड (विकेटकीपर).

Tags

Advertisement