रांची: दक्षिण-पूर्व रेलवे यात्रियों के लिए मंगलवार की रात बहुत खास रही जब रेलवे के पूर्व कर्मी और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वहां ट्रेन से सफर के लिए पहुंचे.
दरअसल धोनी ने यहां विजय हजारे ट्राफी में हिस्सा लेने के लिए झारखंड एकदिवसीय क्रिकेट टीम के साथ रांची से हावड़ा की यात्रा ट्रेन से सफर करने को प्राथमिकता दी.
इस पर धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो झारखंड की अपनी टीम के साथियों के साथ ट्रेन से सफर कर रहे हैं. धोनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं ट्रेन में 13 साल के बाद सफर कर रहा हूं. लंबा सफर है और मैं इसे एंज्वाय करुंगा. मैं अपनी टीम से साथियों से बात करता हुआ जाउंगा.
नए खिलाड़ियों के साथ ये हैं IPL 10 की पूरी टीमें
बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी से हटाने के दो दिन बाद महेंद्र सिंह धोनी को विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड टीम का कप्तान बनाया गया है. विजय हजारे ट्रॉफी भारत में होने वाला एक प्रीमियम वनडे टूर्नामेंट है. विजय हजारे ट्रॉफी में धोनी की टीम का पहला मैच कोलकाता में 25 फरवरी को है जबकि दूसरा मैच 26 फरवरी को होना है. इसस पहले धोनी ने पिछले साल भी झारखंड की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी. हालांकि तब वह टीम के कप्तान नहीं थे.