नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को पुणे के मैदान पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है और अडियल ऑस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.
कंगारुओं की कमर तोड़ने के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी स्मिथ एंड कंपनी को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाने की तैयारी कर ली है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी स्लेजिंग की आदत से बाज नहीं आया तो टीम इंडिया की नई रणनीति बिगड़ैल विरोधियों को जरूर दुरूस्त करेगी.
स्लेजिंग
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्लेजिंग के बारे में सोचा भी तो अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया ना सिर्फ उन्हें क्रिकेट की भाषा में सबक सिखाने का दमखम रखती है बल्कि विराट जैसे आक्रामक कप्तान की कमान में जुबानी जंग में भी उनके होश ठिकाने लगा सकती है.
वीडियो में देखें पूरा शो…