नई दिल्ली : आईपीएल 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में जहां कई स्टार क्रिकेटरों को कोई खरीददार नहीं मिला है वहीं. कई खिलाड़ियों के लिए ये ऑक्शन तारणहार बनकर उभरा है. बता दें कि नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से वीरेंद सहवाग ने कर्नाटक के बांए हाथ के तेज गेंदबाज टी नटरानज को 3 करोड़ में खरीदा. इसके साथ ही टी नटरानज की जिंदगी ही जैसे बदल गई है.
टी नटरानज को कर्नाटक प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. जिसके कारण नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदा. ये रकम टी नटरानज के लिए बहुत मायने परखती है, क्योंकि 5 भाई बहनों में सबसे बड़े नटराजन की मां आज भी सड़क के किनारे ठेली लगाती है. उनके पिता के कपड़ा मिल में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.
नीलामी में 3 करोड़ में खरीदे जाने के बाद नटराजन ने कहा कि आईपीएल में इतनी बड़ी बोली लगने के बाद अपने माता पिता से काम नहीं करने देगा. नटराजन ने कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वीरेंद्र सहवाग उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगा रहे हैं. नटराजन ने आईपीएल की नीलामी अपने मालिक की गेस्ट हाउस में देखी, जहां वो पिछले 3 सालों से रह रहे हैं.
बता दें कि 25 वर्षीय थंगरासू नटराजन तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं, वह लेफ्ट आर्म पेस बॉलर हैं. उनका बेस प्राइस मात्र 10 लाख रुपये था. दो साल तक चेन्नै में क्लब क्रिकेट खेलने के बाद नटराजन को रणजी ट्रॉफी 2015-16 के लिए चुना गया. तमिलनाडु में वह मुस्तफिजुर रहमान के नाम से जाने जाते हैं.