Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPLAuction: दिग्गज नहीं, ये भारतीय खिलाड़ी बिके सबसे महंगे

IPLAuction: दिग्गज नहीं, ये भारतीय खिलाड़ी बिके सबसे महंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज बेंगलुरू में हुई. इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर इरफान पठान को एक भी खरीदार नहीं मिला.

Advertisement
  • February 20, 2017 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज बेंगलुरू में हुई. इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर इरफान पठान को एक भी खरीदार नहीं मिला.
 
 
इस नीलामी में भारत के कुछ नामचीन खिलाड़ी जहां फ्लॉप साबित हुए वहीं युवा खिलाड़ियों पर टीमों ने जमकर पैसा लुटाया. नीलामी में कुल 66 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई गई. इनमें से 39 भारतीय और 27 विदेशी खिलाड़ी हैं.
 
 
कर्ण शर्मा
नीलामी में भारत की ओर से सबसे महंगे बिकने वालों खिलाड़ियों में सबसे ऊपर कर्ण शर्मा रहे. कर्ण को मुंबई इंडियन्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को 3 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना किया.
 
 
इन पर भी लगी बोली
तीसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. सिराज को 2.60 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. चौथे नंबर पर 28 वर्षीय ऑलराउंडर गौतम के. रहे. गौतम को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
 
 
पांचवे नंबर पर अनिकेत चौधरी रहे. इनको 2 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. राजस्थान के 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था.

Tags

Advertisement