IPLAuction: बेन स्टोक्स पर लगा बड़ा दांव, ये हैं 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज बेंगलुरू में हुई. इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर इरफान पठान को एक भी खरीदार नहीं मिला.

Advertisement
IPLAuction: बेन स्टोक्स पर लगा बड़ा दांव, ये हैं 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

Admin

  • February 20, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरू:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज बेंगलुरू में हुई. इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर इरफान पठान को एक भी खरीदार नहीं मिला.
 
 
इस नीलामी में 352 खिलाड़ियों पर बोली लगी. जिसमें से सिर्फ 66 खिलाड़ी ही चुने गए. इनमें 27 विदेशी खिलाड़ी शमिल हैं. 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस नीलामी में निराशा हाथ लगी. वहीं ऑलराउंडर इरफान पठान भी बिना बिके ही रह गए 
 
राशिद खान
इस नीलामी में अफगानिस्तान के 18 साल के लेग स्पिनर राशिद खान ने सबको चौंका दिया. खान पर बड़ा दांव खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 4 करोड़ में खरीदा. आईपीएल में शामिल किए गए खान दूसरे अफगानी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले हैदराबाद ने ही अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को 30 लाख रुपये में खरीदा था. बेन स्टोक्स के बाद टाइमल मिल्स दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए.
 
 
10 सबसे महंगे खिलाड़ियों की इस लिस्ट में 9वें और 10वें पायदान पर ही भारतीय खिलाड़ी जगह बना पाने में कामयाब हो पाए हैं. ये है इस सीजन की नीलामी में बिके 10 सबसे महंगे खिलाड़ी…
 
1. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) को 14.50 करोड़ रुपये में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने खरीदा.
2. टाइमल मिल्स (इंग्लैंड) को 12 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीदा.
3. कागिसो रबाडा (द. अफ्रीका) 5 करोड़ रुपये मेंदिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.
4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 5 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा.
5. पैट कमिन्स (ऑस्ट्रेलिया) 4.5 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.
6. क्रिस वॉक्स (इंग्लैंड) 4.2 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा.
7. राशिद खान (अफगानिस्तान) 4 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
8. नैथन कूल्टर नाइल (ऑस्ट्रेलिया) 3.50 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा.
9. कर्ण शर्मा (भारत) 3.20 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा.
10. टी नटराजन (भारत) 3 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.

Tags

Advertisement