नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जहां क्रिकेट के मैदान पर दनादन रिकॉर्ड बना रहे हैं वहीं मैदान के बाहर भी अनोखे रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. कोहली अब ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ि बन गए हैं जिन्होंने एक ही ब्रांड के साथ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुबंध किया है.
कप्तान विराट कोहली ने लाइफस्टाइल ब्रांड प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपये का करार किया है. जर्मनी के इस ब्रांड के साथ कोहली का 8 साल का अनुबंध हुआ है. कोहली को इससे फिक्स्ड पेमेंट और ब्रांड के प्रदर्शन के आधार पर रॉयल्टी मिलेगी. कोहली को 12 से 14 करोड़ सालाना एंडॉर्समेंट डील के रूप में मिलेंगे और यह रकम तय होगी.
ग्लोबल एम्बेसेडर
प्यूमा के साथ करार के बाद कोहली अब जमैका के उसैन बोल्ट, असाफा पॉवेल, फुटबॉलर थियरी हेनरी और ओलिवर गिरॉड के साथ प्यूमा के ग्लोबल एम्बेसेडर बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 100 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट किए थे लेकिन उनके अनुबंध स्पोर्ट्स एजेंसियों से थे. उन्हें किसी एक ब्रांड से पूरा पैसा नहीं मिलता था.
सूत्रों के मुताबिक कोहली के साथ प्यूमा का पहला विज्ञापन 20 फरवरी को जारी होगा. प्यूमा क्रिकेट को पसंद किए जाने वाले देशों में कोहली की छवि को इस्तेमाल करेगा.