कोलकाता. आईपीएल की टीम पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी से महेंद्र सिंह धोनी को हटाए जाने की खबर से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो नाराज हो गए हैं. उन्होंने अपना गुस्सा ट्वीटर में निकाला है.
Extremely disappointed by the treatment meted out 2 @msdhoni•@RisingPune_SG cud hv ‘secretly’ asked him 2 step down•He deserved that honour
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) February 20, 2017
बाबुल सुप्रीयो पंश्चिम बंगाल से सांसद है और वह मोदी सरकार में मंत्री हैं. आपको बता दें कि रविवार को राइसिंग पुणे सुपर जाएंट्स टीम के मालिक ने अचानक घोषणा की थी कि महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी के पद से हटाया जाता है उनकी जगह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अब कप्तान होंगे.
पुणे टीम के प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि धोनी के अच्छे खिलाड़ी और कप्तान हैं लेकिन अब टीम को यंग और फिट रखना है इस लिहाज से स्टीव स्मिथ कप्तान के लिए ज्यादा अच्छे हैं और धोनी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है.
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि धोनी ने खुद ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. टी-20 में सबसे ज्यादा अनुभवी कप्तान धोनी के 13 सालों के करियर में ऐसा पहला मौका होगा जब उनको किसी जिम्मेदारी से हटाया गया है.
धोनी ने अपने कप्तानी के करियर में एक बार टी-20 विश्वकप, दो बार आईपीएल का खिताब जीता है.
लेकिन जैसा की हर खिलाड़ी को एक न एक दिन बढ़ती उम्र के चलते करियर के शिखर से धलान पर आना पड़ता है, शायद धोनी के लिए भी यह दौर शुरू हो चुका है.