‘बूम-बूम’, लाला जैसे नामों से मशहूर शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

पाकिस्तान के धुरंधर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इस प्रकार अफरीदी के करियर 21 साल के कर्रयर का अंत हो गया. अफरीदी टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके थे.

Advertisement
‘बूम-बूम’, लाला जैसे नामों से मशहूर शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Admin

  • February 20, 2017 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के धुरंधर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इस प्रकार अफरीदी के करियर 21 साल के कर्रयर का अंत हो गया. अफरीदी टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके थे. 
 
 
36 वर्षीय क्रिकेट स्टार शाहिद अफरीदी पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे. हालांकि 2016 में भारत में हुई टी-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अफरीदी पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान थे. टूर्नामेंट के बाद शाहिद अफरीदी कप्तान पद से हट गए, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में खेल के छोटे प्रारूप में अपना कैरियर को विराम नहीं दी.
 
अफरीदी ने कुल 27 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने 1176 रन बनाये. उनका उच्चतम स्कोर 156 रहा. उन्होंने 48 विकेट भी चटकाये. वहीं कुल 398 एक दिनी मैच खेले. जिनमें अफरीदी ने 8,064 रन बनाये. वनडे में अफरीदी का उच्चतम स्कोर 124 रन है. अफरीदी ने कुल 395 विकेट चटकाये. टी-20 में शाहिद अफरीदी ने कुल 98 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें उन्होंने 1405 रन बनाये. उन्होंने कुल 97 विकेट झटके.
 
1996 में शाहिद अफरीदी सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सिर्फ 37 गेंद में शतक जमाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. ये कारनामा अफरीदी ने अपने दूसरे ही वनडे मैच में कर दिया था. अफरीदी का ये रिकॉर्ड 17 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डीबीलियर्स ने 30 गेंदों पर शतक लगाकर तोड़ा था.

Tags

Advertisement