Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 10: 76 खिलाड़ियों के लिए आज होगी नीलामी, लगेगी करोड़ों की बोली

IPL 10: 76 खिलाड़ियों के लिए आज होगी नीलामी, लगेगी करोड़ों की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 के लिए आज 76 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. बेंगलुरु में होने वाली इस नीलामी में नीलामी में 350 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें 28 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 76 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है. इनमें 122 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisement
  • February 20, 2017 2:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 के लिए आज 76 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. बेंगलुरु में होने वाली इस नीलामी में नीलामी में 350 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें 28 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 76 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है. इनमें 122 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. 
 
 
इस खिलाड़ियों की लिस्ट से पहले इसमें कुल 799 खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन आठों फ्रेंचाइजी के जरिए अपनी पसंद बताने के बाद नई लिस्ट तैयार की गई है. फाइनल लिस्ट में असोसिएट्स देशों के 6 खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ी हैं.  इस बार की नीलामी में भी फ्रैंचाइजी अपने पंसदीदा खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली
लगाएगी.
 
 
बेस प्राइस
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा उन सात खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें दो करोड़ रुपये यानी 2 लाख 98 हजार अमेरिकी डॉलर के बेस प्राइस में रखा गया है. कुल 7 खिलाड़ियों के आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये है. इनमें इशांत शर्मा, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस वोक्स, पैट कमिंस और मिचेल जॉनसन शामिल हैं.
  
राशि
आईपीएल फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों की नीलामी में 2017 सत्र के लिए अधिकतम 143 करोड़ 33 लाख रूपये की राशि के साथ जाएंगी. इस नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 23.1 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स 19.75 करोड़ रुपये, किंग्स इलेवन पंजाब 23.35 करोड़ रुपये, मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद 20.9 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 17.8 करोड़ रुपये, राइजिंग पुणे सनराइजर्स 17.5 करोड़ रुपये, गुजरात लॉयन्स 14.35 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियन्स की टीम 11.5 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरेगी.
 
वहीं भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विनोद राय की अगुआई वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आज होने वाली नीलामी के दौरान बीसीसीआई के तीन शीर्ष अधिकारियों के मौजूद रहने पर रोक लगा दी है.  

Tags

Advertisement