Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL की नीलामी में शामिल नहीं हो सकते BCCI के आला अधिकारी- सीओए

IPL की नीलामी में शामिल नहीं हो सकते BCCI के आला अधिकारी- सीओए

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 के लिए 20 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इस नीलामी में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तीन शीर्ष अधिकारियों पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
  • February 19, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 के लिए 20 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इस नीलामी में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तीन शीर्ष अधिकारियों पर रोक लगा दी गई है.
 
 
भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विनोद राय की अगुआई वाली प्रशासकों की समिति (COA) ने सोमवार को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी के दौरान बीसीसीआई के तीन शीर्ष अधिकारियों के मौजूद रहने पर रोक लगा दी है. शीर्ष अधिकारियों में सीके खन्ना, अमिताभ चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी शामिल हैं.
 
मामला लंबित
सीओए के मुताबिक सीके खन्ना, अमिताभ चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी और कोई भी व्यक्ति जो बीसीसीआई का पदाधिकारी होने के कारण आईपीएल संचालन परिषद का पदेन सदस्य होने का दावा करता है, वह आईपीएल सीजन 10 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेने का अधिकारी नहीं है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि 2 जनवरी 2017 के आदेश के मुताबिक ऐसे लोगों के शपथ पत्र की वैधता से जुड़ा मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
 
 
डिस्क्वॉलिफाई नहीं हुए सदस्य
कमेटी का कहना है कि आईपीएल संचालन परिषद के वो सदस्य जो उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार डिस्क्वॉलिफाई नहीं हुए सदस्य सिर्फ वही सदस्य नीलामी के दौरान मौजूद रह सकते हैं. इन अधिकारियों में खन्ना बीसीसीआई के सबसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं तो अनिरुद्ध कोषाध्यक्ष हैं. 
 
बता दें कि 20 फरवरी को होने वाली नीलामी में करीब 350 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.

Tags

Advertisement