नई दिल्ली: ब्राबोर्न स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीन दिवसीय पैक्टिस मैच आखिरकार अंतिम दिन बेनतीजा रहा और ड्रॉ हो गया. इस मैच में भारत ए की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने नाबाद दोहरा शतक ठोका.
इस अभ्यास मैच से फायदा होगा या नुकसान इनको आंकड़ों पर गौर कर समझा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 469/7 पर घोषित की. अपनी इस पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2 शतक और 2 अर्धशतक लगे. इसके बाद भारत ए की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 202 रन की नाबाद पारी खेली. पहली पारी में भारतीय टीम 403 रनों पर ही सिमट गई.
श्रेयस अय्यर का दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वॉर्नर 35 और हैड्सकॉम्ब 37 रन बनाकर लय में लौटते नजर आए. इस प्रैक्टिस मैच में कुल 982 रन बने और कुल 21 विकेट गिरे. इस प्रैक्टिस मैच में श्रेयस अय्यर ने दोहरा शतक बनाकर टेस्ट टीम के लिए अपना दावा जरूर ठोक दिया.
ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए अब विराट कोहली को नए सिरे से चक्रव्यूह बनाना होगा. वीडियो में देखें पूरा शो…