नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 में अब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार्क ने अपना करार फ्रेंचाइजी से आपसी सहमति के आधार पर खत्म किया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल से स्टार्क के हटने की पुष्टि भी कर दी. बीसीसीआई ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2017 से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों के लिये नियम 41 के अंतर्गत आपसी सहमति से अपना करार समाप्त करने का फैसला किया है. मिचेल स्टार्क आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का हिस्सा थे. इस टीम के कप्तान विराट विराट कोहली हैं.
अतिरिक्त राशि
बीसीसीआई के मुताबिक आरसीबी से स्टार्क के जरिए अपना करार खत्म करने बाद अब आरसीबी के पास आईपीएल 2017 की नीलामी के लिए खर्च करने को अब अधिक राशि होगी. बेंगलुरू की फ्रेंचाइजी सोमवार को आईपीएल खिलाड़ी नीलामी 2017 में अतिरिक्त पांच करोड़ रुपये की धन राशि के साथ और एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी के स्थान के साथ बोली लगाएगी. आरसीबी के पास अब नीलामी में खर्च करने के लिए 17.825 करोड़ रुपये हैं.
बता दें कि स्टार्क आरसीबी से 2014 में जुड़े थे और सिर्फ दो सीजन ही आरसीबी की तरफ से खेले. स्टार्क पिछले कुछ समय से चोट का शिकार भी रहे हैं और 2016 के सत्र में पैर में फ्रैक्चर होने के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. इससे पहले आज आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम की कप्तानी से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान के पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह अब स्टीव स्मिथ ने नए कप्तान होंगे. आईपीएल 10 के लिए 20 फरवरी को नीलामी होनी है.