Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL10: पुणे ने धोनी को कप्तानी से हटाया, स्टीव स्मिथ होंगे नए कप्तान

IPL10: पुणे ने धोनी को कप्तानी से हटाया, स्टीव स्मिथ होंगे नए कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल की पुणे सुपरजायंट्स टीम के कप्तान नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट ने उनको कप्तानी से हटाकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को दे दी है.

Advertisement
  • February 19, 2017 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे. महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल की पुणे सुपरजायंट्स टीम के कप्तान नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट ने उनको कप्तानी से हटाकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को दे दी है.
 
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का कहना है कि आईपीएल के इस सीजन के लिए स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे. उन्होंने कहा कि माही एक अच्छे कप्तान हैं. और कोशिश है कि पूरे तरीके से यंग और फिट टीम रखी जाए. जिसके लिए एक यूथ कप्तान को चुना गया.
पुणे टीम प्रबंधन के मुताबिक टीम की सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है और धोनी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. बता दें कि धोनी ने कुछ दिन पहले ही वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. जिसके बाद टीम इंडिया का कप्तान विराट कोहली को बना दिया गया था.
 
आईपीएल में धोनी का रिकॉर्ड
आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग 2010 और 2011 का टूर्नमेंट जीत चुकी है. टी-20 मैचों के लिए धोनी सबसे ज्यादा अनुभव वाले कप्तान रहे हैं. आईपीएल के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का पहला टी-20 विश्वकप जीता था. 
 
क्या है आईपीएल का कार्यक्रम
आईपीएल-2017 का पहला मैच पांच अप्रैल हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं फाइनल भी इसी मैदान में खेला जाना है. इस बार यह टूर्नामेंट देश के 10 के स्थानों में खेला जाएगा जो कि 47 दिन तक चलेगा.  अबकी बार आईपीएल में 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें 7 मैच टीम के घरेलू मैदान में खेले जाएंगे. 

Tags

Advertisement