Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली बनेंगे देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी !

विराट कोहली बनेंगे देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी !

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली धमाका करने के मामले में सिर्फ मैदान ही नहीं मार्केट में आगे हो गए हैं. जी हां क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनने के बाद विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 25 फीसदी तक बढ़ गई है.

Advertisement
  • February 19, 2017 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली धमाका करने के मामले में सिर्फ मैदान ही नहीं मार्केट में आगे हो गए हैं. जी हां क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनने के बाद विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 25 फीसदी तक बढ़ गई है. 
 
देश में ब्रांड वैल्यू की बात करें तो विराट अब शाहरुख खान के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक विराट के इतनी तेजी से वैल्यू बढ़ने की वजह उनकी कैप्टनसी के अलावा हर मैच में लगातार शानदार प्रदर्शन भी है. रिपोर्ट का दावा है कि अगर विराट का यह फॉर्म बरकरार रहा तो शाहरूख को पीछे छोड़ देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी बन जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो 22 साल बाद ये पहला मौका होगा जब कोई क्रिकेटर ब्रांड वैल्यू के लिहाज से सबसे महंगा सेलिब्रिटी बनेगा. 
 
 
1995 में सचिन थे सबसे महंगे सेलिब्रिटी
ब्रांड वैल्यू के मामले में 1995 में सचिन तेंदुलकर देश के सबसे आगे निकले थे और देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी बने थे. कॉर्पोरेट फाइनेंस एडवाइजरी फर्म डफ एंड फेल्प्स की ब्रांड वैल्यू की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2016 तक विराट की ब्रांड वैल्यू 92 मिलियन डॉलर (करीब 618 करोड़ रुपए) थी और शाहरुख की 131 मिलियन डॉलर (करीब 880 करोड़ रुपए). तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी 209 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ 9वें नंबर पर थे.
 
 
विराट के पास 20 से ज्यादा बड़े ब्रांड
इसके अलावा पिछले दो महीनों में विराट की ब्रांड वैल्यू 25 फीसदी तक बढ़ी है. कैप्टन बनने के बाद विराट की वैल्यू धोनी से कई गुना तेजी से बढ़ी है. 2016 में विराट के पास 13 ब्रांड्स थे और इनकी वैल्यू 100 करोड़ से ज्यादा थी. फिलहाल विराट के पास 20 से ज्यादा बड़े ब्रांड्स हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी जब 2007 में कप्तान बने थे तब उनके पास 17 ब्रांड एंडोर्समेंट थे. करीब दो साल बाद 2009 में धोनी 20 ब्रांड्स एंडोर्स कर रहे थे.
 
इस रिपोर्ट के मुताबिक विराट की इमेज से कंपनियों को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है. यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा ब्रांड्स विराट को अपना चेहरा बनाना चाहते हैं.
 

Tags

Advertisement