मुम्बई: इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण के लिए खिलाडियों की नीलामी होनी है. इस बार सबकी निगाहें भारतीय खिलाडियों के साथ-साथ इन विदेशी खिलाडियों पर भी रहेगी.
बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स जैसे आलराउंडर खिलाडियों को हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी. हाल ही में भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम में शामिल इन दोनों खिलाडियों ने भारतीय पिचों पर कमाल का प्रदर्शन किया था. ये दोनों खिलाडी जितने अच्छे गेंदबाज है उतने ही अच्छे बल्लेबाज भी.
न्यूजीलैंड के आलराउंडर कोरी एंडरसन पर भी सभी की निगाहे होगी. वन-डे में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने वाले कोरी को 2014 में मुम्बई इंडियंस ने साढ़े चार करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था. इस बार उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखी गई है.
श्रीलंकाई आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी इस बार फ्रेंचाइजी के चहेते साबित हो सकते है. मैथ्यूज अब तक आईपीएल में कोलकाता, दिल्ली और पुणे की टीम का हिस्सा रह चुके है. इस बार की नीलामी में मैथ्यूज ने भी अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपए रखी है.