Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ..तो इस किताब ने बदल दी विराट कोहली की जिंदगी

..तो इस किताब ने बदल दी विराट कोहली की जिंदगी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिलहाल अपने करियर के शानदार फॉर्म में हैं. विराट कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ उनसे आगे निकल चुके हैं. कोहली में ये बदलाव कैसे आया इसका खुलासा खुद विराट ने कर दिया है.

Advertisement
  • February 18, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिलहाल अपने करियर के शानदार फॉर्म में हैं. विराट कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ उनसे आगे निकल चुके हैं. कोहली में ये बदलाव कैसे आया इसका खुलासा खुद विराट ने कर दिया है.
 
 
इंस्टाग्राम में विराट ने परमहंस योगानंद की लिखी ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी’ की किताब हाथ में पकड़कर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो के साथ विराट ने लिखा है कि ये किताब सभी को पढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये किताब उन लोगों को जरूर पढ़नी चाहिए जो ‌अपने विचारों को चुनौती द‌िए जाने का दम रखते हैं.
 
आया बदलाव
कोहली का कहना है कि इस किताब में लिखी बातें अपनाने से आपकी पूरी जिंदगी में बदलाव आ जाएगा. भरोसा रखिए और दूसरे की मदद करते हुए आगे बढ़ते रहिए.
 
 
बता दें कि हाल के दिनों में विराट के खेल में काफी उच्च दर्जे का बदलाव देखने को मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ खिलाफ हुए एक मात्र टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाया था. यह लगातार चौ​थी टेस्ट सीरीज में उनका चौथा दोहरा शतक था. ऐसा कारनामा करने वाले कोहली पहले खिलाड़ी हैं.

Tags

Advertisement