Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बांग्लादेश को हराकर भारत ने महिला विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

बांग्लादेश को हराकर भारत ने महिला विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

ICC महिला विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर इसी साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस जीत में भारत की मोना मेसराम और कप्तान मिताली राज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisement
  • February 18, 2017 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलंबो: ICC महिला विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर इसी साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस जीत में भारत की मोना मेसराम और कप्तान मिताली राज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
 
 
नोंड़ेस्क्रीप्ट क्रिकेट क्लब मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबादी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन ही बनाए.
 
 
टीम स्कोर
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम ने महज एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा मोना ने 78 और इसके बाद मिताली ने 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. टीम का एकमात्र विकेट दीप्ति शर्मा का गिरा. 22 रनों के स्कोर पर मात्र 1 रन बनाकर दीप्ति आउट हो गई.

Tags

Advertisement