मुंबई: ब्राबोर्न स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय पैक्टिस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दूसरे दिन तक भारत ए ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं.
भारतीय पारी में टीम को 19 रनों पर ही पहला झटका लग गया और अखिल हेर्दवाडकर 4 रनों बनाकर ही चलते बने. इसके बाद 63 रनों के स्कोर पर प्रियांक चहल (36) भी कैच आउट हो गए. तीसरे विकेट के रूप में 120 रनों के स्कोर पर अंकित बावने (25) का विकेट गिरा. दिन खत्म होने तक कप्तान हार्दिक पांड्या भी महज 19 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
दो शतक
इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ऑस्टेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 107 रनों की पारी स्टीवन स्मिथ ने खेली. इसके अलावा शॉर्न मार्श ने 104 रनों की पारी खेली.
वहीं दूसरे दिन भारत ए की ओर से 85 रन श्रेयस अय्यर और 3 रन रीषभ पंत बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत ए अभी 293 रनों से पीछे है.