नई दिल्ली: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के लिए मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम पर उतर चुकी हैं. पहले दिन मैच में भारत ए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता.
पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली. क्रिज पर मौजूद मिचेल मार्श 37 और मैथ्यू वेड 29 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय 5 विकेट पर 372 है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मैट रैनशॉ की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत की थी. लेकिन नवदीप सैनी ने ओपनर्स वॉर्नर और रेनशॉ को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को बैक टू बैक दो झटके डाले. वार्नर 25 और रेनशॉ 11 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने पारी संभाली. कप्तान स्टीव स्मिथ 107 रन बनाने के बाद रिटायर हुए जबकि शॉन मार्श ने 104 रन बनाने के बाद रिटायर होने का फैसला किया.
यह अभ्यास मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसके जरिए भारत के विकेट पर अभ्यास का मौका मिलेगा. वहीं भारत ‘ए’ टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के पास अपने अच्छे प्रदर्शन के दम टीम इंडिया में प्रवेश की दावेदारी को मजबूत करने का अच्छा मौका है.
कप्तान हार्दिक पांड्या पर खास नजर
सीमित ओवरों के खिलाड़ी हार्दिक 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. हार्दिक के पास ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम के खिलाफ उन्हें जोश हेजलवुड या मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. हार्दिक का इस मैच में बल्ला और गेंद दोनों चमका तो 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.
दोनों टीमों के बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, जैकसन बर्ड, पीटर हैंडस्कॉम्ब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीफन ओकैफे, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिटेल स्वॉपसन, मैथ्यू वेड
भारत-ए: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हर्वेडकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गोथम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह, बाबा इंद्रजीत