Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया के उभरते खिलाड़ी ने खरीदी 67 लाख की कार, नंबर प्‍लेट में छुपा है ये राज

टीम इंडिया के उभरते खिलाड़ी ने खरीदी 67 लाख की कार, नंबर प्‍लेट में छुपा है ये राज

आज के युवाओं में वैलेंनटाइन डे को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. ऐसा ही क्रेज भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर में देखने को मिला. जिन्होंने वैलेंटाइन डे का बेकार नहीं जाने दिया और अपनी नई कार खरीदी है.

Advertisement
  • February 16, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज के युवाओं में वैलेंनटाइन डे को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. ऐसा ही क्रेज भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर में देखने को मिला. जिन्होंने वैलेंटाइन डे का बेकार नहीं जाने दिया और अपनी नई कार खरीदी है. उनकी कार जितनी मंहगी है उससे कहीं ज्यादा आकर्षक कार की नंबर प्लेट है.
 
 
करुण नायर ने इस वैलेंटाइन डे के मौके पर एक रेड हॉट ‘फोर्ड मस्टांग’ को खरीदा है. नायर ने अपनी नई कार को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है ‘माए वैलेंटाइन’. करीब 67 लाख की ये कार दिखने में जितनी शानदार है वहीं कार की नंबर प्लेट उतनी ही आकर्षक है.
 
ये है नंबर
इस कार के नंबर प्लेट पर KA 03 NA 303 नंबर अंकित है. इस नंबर के पीछे एक खास राज छुपा है. इस नंबर में ‘KA’ का मलतब करुण और ‘NA’ का मतलब नायर है. तो वहीं 03 और 303 का मतलब है कि अपने तीसरे टेस्ट में नायर ने 303 रन की नाबाद पारी खेली थी.
 
 
टेस्ट पारी
बता दें कि करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट मैच में पहला तीहरा शतक जड़ा था. करुण अपनी इस पारी के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने अपने पहले टेस्ट शतक को ही तिहरे शतक में बदल दिया.
 

Tags

Advertisement