Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चीन के जुल्पिकार से भिड़ेंगे भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह

चीन के जुल्पिकार से भिड़ेंगे भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह

डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक खिताब विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह अब चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मियामैतियाली से भिड़ेंगे. दोनों के बीच मुंबई में 1 अप्रैल को खिताबी जंग होगी.

Advertisement
  • February 16, 2017 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली: डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक खिताब विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह अब चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मियामैतियाली से भिड़ेंगे. दोनों के बीच मुंबई में 1 अप्रैल को खिताबी जंग होगी.
 
चीन के जुल्पिकार के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर विजेंदर अपना विजयी रथ बरकरार रखने में कामयाब होते हैं तो वह दूसरा खिलाब हासिल कर लेगें. पिछले साल दिसंबर में 31 वर्षीय विजेंदर ने तंजानिया के फ्रांसिस चेका को हराकर अपना पैसेफिक खिताब बरकरार रखा था.
 
 
विजेंदर ने जीते सभी मुकाबले
जुल्पिकार ने विजेंदर की तरह पेशेवर मुकाबलों में 2015 में पदार्पण किया था. अब तक खेले 8 मुकाबलों में चीन के इस एक नंबर के मुक्केबाज ने 7 में जीत दर्ज की है. वहीं पांच में नॉकआउट जीत भी दर्ज की है. वहीं विजेंदर ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में सभी में जीत दर्ज की है. जिसमें 7 में नॉकआउट जीत शामिल है.
 
पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण
सूत्रों के मुताबिक इस मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अखिल कुमार और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जितेंदर कुमार भी हिस्सा लेंगे. हालांकि वो किसके खिलाफ मुकाबले करेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फाइट नाइट में दूसरे मुक्केबाज भी पेशेवर मुक्केबाजी में अपना पदार्पण करेंगे.
 
बता दें कि जुल्पिकार के खिलाफ होने वाला मुकाबला देश में तीसरा पेशेवर मुकाबला होगा. इससे पहले दिल्ली में विजेंदर के दो मुकाबले हो चुके हैं. 

Tags

Advertisement