नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से पांबदी झेल रहे भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत फिर से मैदान पर वापसी करने वाले हैं. रिपोर्ट् के मुताबिक जल्द ही श्रीसंत एर्नाकुलम क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय फर्स्ट डिवीजन मैच खेलने वाले हैं.
साल 2013 में बीसीसीआई ने IPL-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद एस श्रीसंत टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज को प्रतिबंधित कर दिया था. जिसके बाद अब बीसीसीआई के बैन के खिलाफ जाते हुए जल्दी ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.
एनओसी के लिए किया मना
स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई की तरफ से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे श्री संत ने बीसीसीआई से स्कॉटलैंड में खेलने के लिए एनओसी मांगी थी. जिसके लिए उन्हें मना कर दिया गया. लेकिन अब श्रीसंत ने एर्नाकुलम क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय फर्स्ट डिवीजन मैच खेलने का फैसला किया है.
कोई लेटर नहीं
श्रीसंत का कहना है कि बीसीसीआई ने उन पर लगाए आजीवन प्रतिबंध को लेकर कोई लेटर जारी नहीं किया है. जब वे तिहाड़ जेल में थे तब बीसीसीआई ने सिर्फ 90 दिनों का सस्पेंशन लेटर जारी किया था.
ट्रायल कोर्ट से रिहा
बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बीसीसीआई ने जहां श्रीसंत को दोषी पाया था. वहीं दिल्ली के ट्रायल कोर्ट ने श्रीसंत समेत अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण को किसी भी आपराधिक जुर्म का दोषी नहीं पाया था. श्रीसंत ने मई 2013 के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है.