पुणे. सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैकग्राथ के बीच मुकाबले को आप भूले नहीं होंगे. अब वैसी ही कुछ स्क्रिप्ट विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के लिए भी लिखी जानी शुरू हो गई है.
23 फरवरी को जब कंगारुओं और टीम इंडिया के शेरों के बीच टेस्ट मैच शुरू होगा तो सबसे ज्यादा निगाहें कोहली और स्टार्क पर होंगी. इसके लिए आस्ट्रेलिया की ओर से पहले ही चुनौती दी जाने लगी है.
पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि स्टार्क भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के हिसाब से अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वह नई गेंद में भी रिवर्स करा सकते हैं. कोहली को रोकने में उनका सबसे बड़ा योगदान होगा.
माइकल हसी ने ऐसा बयान देकर जहां एक कोहली पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की है वहीं मैदान में सीधा मुकाबला भी सेट कर दिया है.
माना जा रहा है कि यह कोहली और स्टार्क के बीच मुकाबला सचिन और मैकग्राथ के बीच जैसा हो सकता है.
हालांकि उस समय सचिन को कई बार गलत आउट भी दिया गया था लेकिन अब के मैचों में रिव्यू भी मांगा जा सकता है.
आपको बता दें कि स्टार्क इस समय दुनिया के सबसे तेज और खतरनाक तेज गेंदबाज हैं. तेज गेंदबाजी में वह अपनी लंबाई और ताकत का पूरा फायदा उठाते हैं. ऐसे में कोहली सहित सभी बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से सतर्क रहना होगा.
स्पिनरों को भी दी सलाह
माइकल हसी ने कप्तान स्टीव स्मिथ को सलाह दी है कि वह अपने स्पिनरों पर ज्यादा से ज्याद भरोसा दिखाएं क्योंकि वह यहां पर खेलने का अनुभव रखते हैं. आस्ट्रेलिया टीम को स्पिनरों के हिसाब से फील्डिंग सजानी होगी.
गौरतलब है कि 23 फरवरी को पुणे में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है.