Advertisement
  • होम
  • खेल
  • उसेन बोल्ट ने जीता ‘लॉरेस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ खिताब

उसेन बोल्ट ने जीता ‘लॉरेस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ खिताब

जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्डस-2017 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. इसके साथ ही इस अवॉर्ड में अमेरिका की महिला जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.

Advertisement
  • February 15, 2017 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोनाको: जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्डस-2017 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. इसके साथ ही इस अवॉर्ड में अमेरिका की महिला जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.
 
बीते साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बोल्ट ने रियो ओलिंपिक-2016 में 100, 200, और 4 गुणा 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते थे. जिसके कारण उन्होंने इस अवार्ड समारोह में लेब्रोन जेम्स, एंडी मरे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आगे निकल गए.
 
 
चौथी बार जीता पुरस्कार
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के साथ बोल्ट भी यह पुरस्कार चार बार जीत चुके हैं. वहीं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी सिमोन बाइल्स ने रियो ओलिंपिक में 4 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया था. उन्होंने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी की दौड़ में अमेरिका की एलिसन फेलिक्स, जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर को पीछे छोड़ा है.
 
सर्वश्रेष्ठ टीम
इसके अलावा साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कर मेजर लीग बेसबाल के शिकागो क्लब को मिला है. इसने 108 साल बाद पहली बार वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. इन अवार्ड में साल के ब्रेकथ्रू अवार्ड को फार्मूला वन ड्राइवर जर्मनी के निको रोसबर्ग ने जीता है. उन्होंने मोटर रेसिंग में संन्यास के बाद लौटने पर पिछले साल पहली बार विश्व खिताब जीता था.
 
 
कमबैक ऑफ द इयर अवार्ड
इन पुरस्कारों में वापसी करने के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार (कमबैक ऑफ द इयर अवार्ड) अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स को मिला है. इन्होंने रियो ओलिंपिक में 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता था.
 
स्प्रिट ऑफ स्पोर्ट्स अवार्ड
इटली के व्हीलचेयर फेंसिंग एथलीट बीएट्राइस वियो को विकलांग खिलाड़ियों में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है. वहीं स्प्रिट ऑफ स्पोर्ट्स अवार्ड प्रीमियर लीग विजेता फुटबाल क्लब लीसेस्टर सिटी को दिया गया. बता दें कि ओलिंपिक इतिहास में पहली बार शरणार्थियों की टीम ने भी हिस्सा लिया था. इसके लिए इस टीम को खेल प्रेरणा के लिए लॉरेस पुरस्कार दिया गया.

Tags

Advertisement