रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे और टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इस दौरान अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते हुए धोनी ने एक क्यूट वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाला है.
इंस्टाग्राम में डाले गए इस वीडियो में धोनी की बेटी जीवा घुटने के बल चल रही है. जीवा के पीछे धोनी भी घुटने के बल उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं. धोनी के शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 680000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
6 फरवरी को जन्मदिन
6 फरवरी को जीवा का जन्मदिन था. इस मौके पर धोनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून गए थे.
बता दें कि भारत के दिग्गज कप्तान रहे धोनी ने टेस्ट कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और इस साल जनवरी में वनडे और टी20 की कप्तानी भी छोड़ी दी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज उन्होंने शतक भी लगाया.