Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वेलेंटाइन डे पर विराट ने अनुष्का के लिए लिखी ऐसी बात जो दिल को छू गई

वेलेंटाइन डे पर विराट ने अनुष्का के लिए लिखी ऐसी बात जो दिल को छू गई

विराट कोहली ने अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा के साथ वेलेंटाइन डे के मौके पर ले गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Advertisement
  • February 15, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 मुंबई.  विराट कोहली ने अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा के साथ वेलेंटाइन डे के मौके पर ले गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. दोनों किसी पार्क में बैठे हैं.
इस पोस्ट में विराट ने अनुष्का के लिए लिखा ‘हर दिन वेलेंटाइन डे हो सकता है अगर तुम बनना चाहो. तुमने मेरा हर दिन ऐसा ही बनाया है’.
उनके इस पोस्ट के बाद से उनके प्रसंशकों ने खूब मैसेज और रिट्वीट किए हैं. गौरतलब है कि विराट और अनुष्का के रिश्ते की खबरें हमेशा से ही मीडिया में सुर्खियां बनी रही हैं.
दोनों के बीच प्यार और तकरार की भी खबरें खूब आती रही हैं. विश्वकप-2015 के दौरान जब विराट एक मैच में जल्दी आउट हो गए थे तो सोशल मीडिया पर अनुष्का ट्रोल होने लगी थीं.
तब विराट ने खुलकर ऐसे लोगों को खरी-खोटी सुनाई. यह वह समय था जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं. इसी साल विराट उत्तराखंड में अनुष्का के गुरू से मिल मिलने आए थे.
उससे पहले युवराज सिंह की शादी में दोनों का एक साथ नाचते हुए वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. फिलहाल अब यह तो तय है कि विराट और अनुष्का के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही दोनों शादी करेंगे.
 
 

Everyday is a valentine day if you want it to be. You make everyday seem like one for me. @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

Tags

Advertisement