नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना छोड़ दिया हो लेकिन वो चर्चा में हमेशा बने रहते हैं. अब सचिन तेंदुलकर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक और गांव गोद लिया है.
राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा के बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत महाराष्ट्र में उस्मानाबाद के दोंजा गांव को गोद लिया है. इसके साथ ही तेंदुलकर ने इस गांव के विकास के लिये सांसद कोष में से चार करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.
यहां होगा इस्तेमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस राशि का इस्तेमाल नया स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना, सड़क और सीवेज लाइन बनाने में किया जाएगा. शुरुआती काम हो चुका है लेकिन इसके विभिन्न कामों के लिए फिलहाल टेंडर जिला परिषद चुनाव के बाद जारी किया जाएगा.
बायोपिक
हाल ही में तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपनी बायोपिक के रिलीज होने का ऐलान भी किया है. सचिन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में तेंदुलकर के वास्तविक जीवन के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है.
बता दें कि सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.