नागपुर: तेज गेंदबाज इरफान पठान फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं लेकिन इन दिनों अपने एक जवाब के कारण पठान चर्चा का विषय बने हुए हैं. पाकिस्तान की लड़की के सवाल का जिक्र पठान ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान किया.
एक समारोह का हिस्सा बनने के लिए नागपुर पहुंचे इरफान पठान ने इस वाकये का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि लाहौर में एक इवेंट के दौरान एक बार एक पाकिस्तानी लड़की ने उनसे पूछा था कि वो मुस्लिम होने के बावजूद भारत की तरफ से क्यों खेलते हैं?
ये दिया जवाब
रिपोर्ट्स के मुताबित इसके जवाब में इरफान ने कहा कि भारत के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि उस वाकये ने उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. लेकिन अपने करियर में ऐसे कई मौके आए हैं जब अपने खेल पर गर्व करने का मौका मिला.
पाकिस्तानी लड़की हो गई चुप
पठान ने बताया कि उनका जवाब सुनकर पाकिस्तानी लड़की चुप हो गई थी. बता दें कि इरफान पठान ने 2003 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनैशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था. अपने करियर पठान ने अब तक 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं. 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले ही ओवर में पठान ने हैट्रिक भी बनाई थी.