नई दिल्ली: एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप का कल यानी 14 फरवरी से आगाज होगा. इस टूर्नामेंट में भारत शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बिना ही उतरेगा.
साइना और सिंधु को पहले इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया था. लेकिन आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारी के लिए दोनों ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. इसमें अगले महीने होने वाली ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप भी शामिल है.
ये लेंगी जगह
साइना और सिंधु की जगह अब इस टूर्नामेंट में तनवी लाड और हाल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनीं पोलिश ओपन विजेता रितुपर्णा दास महिला एकल में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगी. वहीं पुरूष एकल में एचएस प्रणय और सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड विजेता समीर वर्मा पर भारत भारत का दारोमदार होगा.
इस टूर्नामेंट में भारत को कोरिया और सिंगापुर के साथ ग्रुप डी में रखा गया है. इसमें चीन, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड भी शामिल हैं.