Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दिल और दिमाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर- विराट कोहली

दिल और दिमाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर- विराट कोहली

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों का दिल और दिमाग पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज पर लगा है.

Advertisement
  • February 13, 2017 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों का दिल और दिमाग पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज पर लगा है.
 
 
बांग्लादेश को 208 रनों से टेस्ट मैच हराने के बाद कोहली ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दिल और दिमाग पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहती है.
 
अभियान जारी रखना चाहती है टीम
कोहली का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम थी. टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उस अभियान को टीम जारी रखना चाहती है.
 
 
गेंदबाजों की तारीफ
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि हैदराबाद में बल्लेबाजों को फायदा देने वाली पिच थी. लेकिन भारतीय गेंदबाज लय में है. गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों को आउट करने का तरीका निकाला. जिसके मैच में पकड़ मिली.
 
4 टेस्ट मैच
बता दें कि टीम इंडिया को अब 23 फरवरी से ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पुणे के मैदान पर खेलना है.

Tags

Advertisement