हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट मैचों में अपने विजयी अभियान को जारी रखा है.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान टीम को 208 रनों से मात दी. भारतीय टीम लगातार 19 टेस्ट मैचों से अजेय बनीं हुई है. इसके अलावा भारत अपने घर में 4 साल, 20 मैचों से नहीं हारी है.
अंतिम हार
भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदान पर 2012 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से अब बांग्लादेश को हराने तक भारतीय धरती पर टीम इंडिया ने 20 टेस्ट खेले हैं. इनमें टीम ने 17 मैच जीते हैं और 3 मैच ड्रॉ खेले हैं.
पिछला रिकॉर्ड
इससे पहले टीम जनवरी 1977 से फरवरी 1980 के बीच घरेलू मैदान पर 20 टेस्ट मैचों तक ही अजेय रही थी. उस समय टीम ने 6 टेस्ट जीते थे और 14 टेस्ट मैच ड्रॉ खेले थे. उस समय टीम की कमान तीन कप्तान बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ के हाथों में थी.