हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज कर बांग्लादेश को 208 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही 19 टेस्ट मैचों से टीम इंडिया लगातार अजेय बनी हुई है. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये लगातार छठी टेस्ट सीरीज में जीत है.
बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके कोहली ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कप्तान के रूप में 18 टेस्ट में अजेय रहने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड कोहली ने इस जीत के साथ तोड़ दिया. विराट ने 19 टेस्ट मैचों में अजेय रहकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. भारत ने अगस्त 2015 में विराट की कप्तानी में आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट मैच में हार का सामना किया था.
वेस्टइंडीज टॉप पर
भारत ने भले ही लगातार 19 टेस्ट मैचों में जीत कर ली हो लेकिन वर्ल्ड लेवल पर लगातार मैचों में अजेय रहने की बात करें तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आठवें नंबर की वेस्टइंडीज टीम 27 टेस्ट मैचों (17 जीत, 10 ड्रॉ) के साथ नंबर एक पर है. इसके बाद दूसरे पायदान पर इंग्लैंड (26 टेस्ट- 9 जीत, 17 ड्रॉ) और तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया (25 टेस्ट- 20 जीत, 5 ड्रॉ) बनी हुई हैं.
टीम इंडिया है यहां
चौथे पायदान पर भी ऑस्ट्रेलिया टीम है. ऑस्ट्रलिया ने यह कारनामा दो बार किया है. दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया 22 टेस्ट मैचों (20 जीत, 2 ड्रॉ) तक अजेय रही थी. बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम टीम इंडिया इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. भारत अभी 19 टेस्ट मैचों (19 टेस्ट- 15जीत, 4 ड्रॉ) से अजेय बनी हुई है.
6 सीरीज से अजेय
भारत ने सबसे पहले 2015 में श्रीलंका को 2-1 से हराया. इसके बाद 2015-16 में द. अफ्रीका का 3-0 से सफाया कर डाला. 2016 में वेस्टइंडीज को 2-0 से मात देकर भारत ने लगातार तीसरी सीरीज में जीत दर्ज की. इसके बाद 2016-17 न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा ही साफ कर डाला. पांचवी सीरीज जीत टीम इंडिया को 2016-17 में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर मिली और इसके बाद अब बांग्लादेश को 1-0 से हराकर भारत ने छठी सीरीज भी अपने नाम कर ली.