Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट सीरीज में जीत, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

विराट कोहली की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट सीरीज में जीत, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज कर बांग्लादेश का 208 रनों से सफाया कर दिया है. विराट कोहली के कप्तानी में भारत की ये लगातार छठी टेस्ट सीरीज में जीत है.

Advertisement
  • February 13, 2017 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज कर बांग्लादेश का 208 रनों से सफाया कर दिया है. विराट कोहली के कप्तानी में भारत की ये लगातार छठी टेस्ट सीरीज में जीत है.
 
 
हैदराबाद टेस्ट में बांग्लादेश को हराते ही विराट कोहली के नाम एक और उपलब्घि दर्ज हो गई. कप्तान रूप में तौर पर छह लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कोहनी ने अपने नाम कर लिया है. ऐसा करने वाले कोहनी भारत के एकमात्र कप्तान हैं. 
 
दिग्गजों को पछाड़ा
भारत ने कप्तान के तौर पर अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में अभी तक लगातार पांच टेस्ट सीरीज में जीती दर्ज की थी. लेकिन अब कोहली इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
 
 
इनमें मिली जीत
भारत ने सबसे पहले 2015 में श्रीलंका को 2-1 से हराया. इसके बाद 2015-16 में द. अफ्रीका का 3-0 से सफाया कर डाला. 2016 में वेस्टइंडीज को 2-0 से मात देकर भारत ने लगातार तीसरी सीरीज में जीत दर्ज की. इसके बाद 2016-17 न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा ही साफ कर डाला.
 
वर्ल्ड रिकॉर्ड
पांचवी सीरीज जीत टीम इंडिया को 2016-17 में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर मिली और इसके बाद अब बांग्लादेश को 1-0 से हराकर भारत ने छठी सीरीज भी अपने नाम कर ली. बता दें कि लगातार सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम संयुक्त रूप से है. दोनों ने 9 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.

Tags

Advertisement