रिकॉर्ड तोड़ने की मशीन बनते जा रहे हैं विराट कोहली

बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 208 रनों से हराकर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी जीत का विजयी अभियान जारी रखा वहीं विराट कोहली ने भी अपनी कप्तानी में कई रिकॉर्ड बना डाले.

Advertisement
रिकॉर्ड तोड़ने की मशीन बनते जा रहे हैं विराट कोहली

Admin

  • February 13, 2017 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 208 रनों से हराकर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी जीत का विजयी अभियान जारी रखा वहीं विराट कोहली ने भी अपनी कप्तानी में कई रिकॉर्ड बना डाले.
 
बांग्लादेश को हराकर भारतीय कप्तान विराट कोहनी ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. हैदराबाद टेस्ट के आखिरी दिन जीत मिलने के साथ ही कोहली ने एक साथ कई रिकॉर्ड बनाए. कोहली ने एक साथ मो. अजहरुद्दीन, सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा डाला.
 
 
मो. अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके कप्तान के रूप मे 15 वां टेस्ट जीता है. इस जीत के साथ ही उन्होंने मो. अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है. अजहर की कप्तानी में भारत ने 14 टेस्ट मैच जीते थे. इस जीत के साथ ही कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वालों की लिस्ट में विराट तीसरे पायदान पर आ गए हैं. विराट से ऊपर अब पहले पायदान पर 27 जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी और 21 जीत के साथ सौरव गांगुली हैं.
 
सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके कोहली ने सुनील गावस्कर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कप्तान के रूप में 18 टेस्ट में अजेय रहने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड भी कोहली ने तोड़ दिया. विराट ने 19 टेस्ट मैचों में अजेय रहकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. भारत ने अगस्त 2015 में विराट की कप्तानी में आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट मैच में हार का सामना किया था.
 
 
धोनी का रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही कोहली ने धोनी को लगातार सीरीज जीत के मामले में पिछे छोड़ दिया है. कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीती है. धोनी ने लगातार 7 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती थी. जबकि कोहली लगातार अगस्त 2016 से लेकर अब तक 8 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

Tags

Advertisement