हैदराबाद : भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हरा दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार छठी सीरीज में जीत दर्ज की है. 19 टेस्ट मैचों से टीम इंडिया लगातार अजेय बनी हुई है.
459 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश की टीम को चौथे दिन ही तीन झटके लग चुके थे. इनमें 11 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया. अश्विन ने अपनी गेंद पर तमीम इकबाल (3) को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद सौम्या सरकार और मोमीनल हक ने बांग्लादेश का स्कोर बोर्ड धीरे-धीरे आगे बढ़ाया.
झटके विकेट
71 रनों के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने सोम्या सरकार को आउट कर इस जोड़ी पर लगाम लगाई. सरकार (42) को जडेजा ने रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. इसके थौड़ी देर बाद ही 75 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरी सफलता भी हाथ लग गई. अश्विन ने मोमीनल हक (27) को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया.
झटके विकेट
इसके बाद पांचवे और आखिरी दिन 103 रनों से आगे खेलने आई बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजों को भारतीय स्पीनर आर अश्विन और जडेजा ने ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और जल्दी जल्दी विकेट झटक लिए. बांग्लादेश के विकेट 4/106 (शाकिब अल हसन), 5/162 (मुशफिकुर रहीम), 6/213 (सब्बीर रहमान), 7/225 (महमुदुल्लाह), 8/242 (मेहदी हसन), 9/249 (ताइजुल इस्लाम), 10/250 (तस्कीन अहमद) पर गिरे.
स्पिनर का कमाल
इसके बाद भारत ने पांचवे दिन बांग्लादेश के 250 रनों के स्कोर पर ही पूरी टीम को समेटकर रख दिया. दूसरी पारी में अश्विन और जडेजा ने 4-4 विकेट लिए. वहीं इशांत शर्मा ने 2 विकेट झटके.