Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsBan: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट

IndvsBan: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म हो चुका है. चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को जहां 7 विकेट की दरकार है तो वहीं बांग्लादेश को अभी 356 रन और चाहिए.

Advertisement
  • February 12, 2017 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म हो चुका है. चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को जहां 7 विकेट की दरकार है तो वहीं बांग्लादेश को अभी 356 रन और चाहिए.
 
459 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश की टीम को 11 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया. अश्विन ने अपनी गेंद पर तमीम इकबाल (3) को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद सौम्या सरकार और मोमीनल हक ने बांग्लादेश का स्कोर बोर्ड धीरे-धीरे आगे बढ़ाया.
 
 
झटके विकेट
71 रनों के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने सोम्या सरकार को आउट कर इस जोड़ी पर लगाम लगाई. सरकार (42) को जडेजा ने रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. इसके थौड़ी देर बाद ही 75 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरी सफलता भी हाथ लग गई. अश्विन ने मोमीनल हक (27) को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया.
 
बढ़त
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के मोहमद्दुल्ला 9 रन बनाकर और शाकिब अल हसन 21 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. इससे पहले चौथे दिन 322 रनों से आगे खेलने आई बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी झटके देकर पूरी टीम को 388 रनों पर समेट दिया. इसके साथ ही भारत को 299 रनों की बढ़त भी मिल गई.
 
 
दूसरी पारी घोषित
अपनी दूसरी पारी में 299 रनों की बढ़त के साथ खेलने आई भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 459 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली.

Tags

Advertisement