बेंगलुरु: ब्लाइंड टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर खिताब को अपने नाम कर लिया है. पाक टीम को 9 विकेट से हराकर भारत दूसरी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना है.
बेंगलुरु के एम.चिनन्स्वामी स्टेडियम में नेत्रहीन वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में भारतीय टीम ने महज एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करने के साथ ही खिताब भी अपने नाम कर लिया.
शतक से चूके
इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा बदर मुनीर ने 57 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से जयारमैया शतक से महज एक रन से चूक गए और 99 रन बनाकर अंत तक नॉटआउट रहे.
लिया हार का बदला
इस जीत के साथ ही भारत ने साल 2012 में जीते अपने खिताब को भी बरकरार रखा है. बता दें कि भारत को इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उस मैच में पाकिस्तान ने ही भारत को हराया था. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर उस हार का भी बदला ले लिया.