हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 459 रनों का लक्ष्य रखा है. फिलहाल दूसरी पारी में बांग्लादेश ने खेलते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर तक 55 रन बना लिए हैं.
इससे पहले चौथे दिन 322 रनों से आगे खेलने आई बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी झटके देकर पूरी टीम को 388 रनों पर समेट दिया. इसके साथ ही भारत को 299 रनों की बढ़त भी मिल गई.
159 रनों पर दूसरी पारी घोषित
अपनी दूसरी पारी में 299 रनों की बढ़त के साथ खेलने आई भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 459 रनों का लक्ष्य दिया.
शुरुआती झटका
दूसरी पारी में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम को शुरुआत में ही 11 रनों पर तमीम इकबाल के रूप में पहला झटका लग गया. फिलहाल क्रिज पर सोम्या सरकार और मोमीन बने हुए हैं.