Advertisement
  • होम
  • खेल
  • डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अश्विन ने ये मुकाम 45 वें टेस्ट में हासिल किया है, जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था. जिन्होंने 48 मैचों में 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे.

Advertisement
  • February 12, 2017 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अश्विन ने ये मुकाम 45 वें टेस्ट में हासिल किया है, जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था. जिन्होंने 48 मैचों में 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. 
 
डेनिस लिली ने 1981 में अपने 48वें टेस्ट मैच 250 विकेट पूरे किए थे. जो अब तक का सबसे कम टेस्ट मैच खेल कर ढाई सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड था. वहीं, अश्विन ने 45वें टेस्ट में ही ये कारनामा कर दिखाया. मुशफिकुर रहमान का विकेट लेकर अश्विन ने 250 का आंकड़ा छुआ. 
 
डेनिस लिली को 250 टेस्ट शिकार पूरे करने के लिए 10 साल 9 दिन लगे थे. अश्विन उनसे काफी कम समय में इस मंजिल तक पहुंच गए. अश्विन ने पांच साल तीन महीने 6 दिन में इस उपलब्धि को हासिल किया. एलन डॉनल्ड इस मंजिल तक 6 साल 252 दिनों में पहुंचे तो स्टेन ने इसे 6 वर्ष 363 दिनों में इसे हासिल किया. 
 
आंकड़ों के आइने में सबसे तेज 250 विकेट
 
45 टेस्ट : रविचंद्रन अश्विन (भारत वि. बांग्लादेश) – हैदराबाद : 11 फरवरी 2017
48 टेस्ट : डेनिल लिली (ऑस्ट्रेलिया वि. भारत) – मेलबर्न : 7 फरवरी 1981
49 टेस्ट : डेल स्टेन (द. अफ्रीका वि. श्रीलंका) – सेंचुरियन : 15 दिसंबर 2011
50 टेस्ट : एलन डॉनल्ड (द. अफ्रीका वि. वेस्टइंडीज) – डरबन : 26 दिसंबर 1998 
51 टेस्ट : वकार यूनुस (पाकिस्तान वि. अफ्रीका) – पोर्ट एलिजाबेथ : 6मार्च 1998, 
51 टेस्ट : एम. मुरलीधरन

Tags

Advertisement