हैदराबाद टेस्ट Live : बांग्लादेश की पहली पारी 388 रन पर सिमटी, भारत को 299 रन की बढ़त
हैदराबाद टेस्ट Live : बांग्लादेश की पहली पारी 388 रन पर सिमटी, भारत को 299 रन की बढ़त
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर फॉलोआन का खतरा मंडराने लगा है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 354 रन पर 8 विकेट गंवा दिए है. जबकि वो भारत के स्कोर से 333 रन पीछे हैं.
February 12, 2017 5:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 388 रन पर सिमट गई है, इस प्रकार भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रनों की बढ़त मिली है. भारत ने लंच के बाद बांग्लादेश को फॉलोआन नहीं खिलाकर खुद बैटिंग करने का फैसला किया है.
हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बड़ी कामयाबी मिली. भुवनेश्वर ने अर्द्धशतक पर खेल रहे मेहदी हसन मिराज को बोल्ड कर दिया. उसके बाद दिन की दूसरी कामयाबी उमेश यादव ने दिलाई. उन्होंने टी. इस्लाम को 10 रन के निजी स्कोर पर साहा के हाथों कैच आउट करवा दिया.