नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम के ओपनर हाशिम अमला बल्लेबाज खतरा बन गए हैं. हाशिम अमला ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज के 5 वें वनडे में 154 रन ठोंक दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 60 शतक भी पूरे कर लिए.
अमला का यह 24 वां वन डे शतक था. इस शतक के साथ ही उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल विराट ने अपने करियर का 24 वां शतक 161 पारियां खेल कर बनाया है जबकि अमला ने 145 पारियां ही खेल कर रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं अमला
हाशिम अमला ने अब तक शानदार क्रिकेट खेली है. इसका अंदाजा आप उनके रिकॉर्डों से लगा सकते हैं. शतकों के मामले में उन्होंन सचिन (100), रिकी पोटिंग (71), कुमार संगकारा (63), दक्षिण अफ्रीका (62), महेला जयवर्धने (54), ब्रायन लारा (53) के शतकों की रिकॉर्ड की लिस्ट में आ गए हैं. गौरतलब है कि इसमें अभी अमला ही क्रिकेट खेल रहे हैं. अमला के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान (45 शतक) और विराट कोहली (43) का नंबर आता है.
100 वें टेस्ट में भी जमाया शतक अमला ने श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी 100 लगाया है. यह उनके करियर का 100 वां टेस्ट मैच था. इससे पहले 100 वें टेस्ट में शतक लगाने का कारनाम आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोटिंग ही कर पाए हैं.
तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड
हाशिम अमला की उम्र 33 साल की है. उम्मीद है कि वह अगले 4-5 साल और क्रिकेट खेलेंगे. अगर उनका बल्ला ऐसे ही चलता रहा है तो निश्चित तौर पर उनके नाम कई रिकॉर्ड होंगे. देखने वाली बात यह होगी कि अमला 28 साल को कोहली के सामने कीर्तिमानों की चुनौती रखते हैं.
क्यों कि अमला के संन्यास लेने के बाद विराट के पास कम के कम 7-8 सालों तक क्रिकेट खेलने का समय होगा. फिलहाल इनता तो तय है कि हाशिम अमला विश्व क्रिकेट में सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर अपनी जगह बना चुके हैं.