लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों से पाकिस्तान सुपर लीग में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में पूछताछ की है. इन खिलाड़ियों में मोहम्मद इरफान, जुल्फीकार बाबर और शाहजेब हसन शामिल हैं.
इस पूछताछ से पहले शरजील खान और खालिद लतीफ को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित भी किया जा चुका है. इस संबंध में पीएसएल के चेयमैन नजम सेठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तीनों खिलाड़ियों से पूछताछ होने की बात की पुष्टि भी की है.
पूछताछ जारी रहेगी
सेठी के मुताबिक पीएसएल को साफ-सुथरा रखने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी. उन्होंने लिखा है कि पूछताछ जारी रहेगी लेकिन उन्हें अभी निलंबित नहीं किया गया है. वहीं पीसीबी के मुताबिक शरजील और लतीफ को निलंबित कर दिया है और दोनों खिलाड़ियों को वापस घर लौटने को कहा है.
पहले भी लगे आरोप
बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों पर पहले भी फिक्सिंग के आरोप लगते रहे है. 2010 में इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज सलमान बट्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग में दोषी पाया गया था.
लगा बैन
दोषी पाए जाने के बाद सभी पर 5 साल का बैन लगा दिया गया था. इसके अलावा खिलाड़ियों को जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी. मोहम्मद आमिर ने पिछले ही साल सजा काटने के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी की है.