Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsBan: टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने मुश्फिकर रहीम

IndvsBan: टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने मुश्फिकर रहीम

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है. तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन रहा.

Advertisement
  • February 11, 2017 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है. तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन रहा.
 
 
235 रनों पर ही बांग्लादेश के 6 विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद कप्तान मुशफिकुर रहीम और मेहेदी हसन ने पारी को संभाला. दिन खत्म होने से पहले बांग्लादेशी कप्तान ने एक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली. रहीम ने इस टेस्ट मैच में अपने करियर के 3000 रन भी पूरे कर लिए.
 
चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज
कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 52 मैचों में अपने 3000 रन पूरे किए. तीसरे दिन के आखिरी ओवर में चौका जड़ते रहीन ने यह उपल्बधि हासिल की. 3000 रन बनाने के साथ ही रहीम ऐसा करने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने गए हैं.
 
 
पहली हाफ सेंचुरी
इसके अलावा अपने करियर का पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे 19 वर्षीय मेहेदी हसन ने अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी भी लगाई. भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने वाले वह बांग्लादेश के सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Tags

Advertisement