Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsBan: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश का स्कोर 322/6

IndvsBan: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश का स्कोर 322/6

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है. तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन रहा.

Advertisement
  • February 11, 2017 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है. तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन रहा.
 
दूसरे दिन बांग्लादेश ने खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 41 रन बनाए थे. तीसरे दिन इस स्कोर से आगे खेलने आई मेहमान टीम को 44 के स्कोर पर दिन का पहला और टीम बांग्लादेश की टीम को दूसरा झटका लग गया. तमीम इकबाल (24) को रन आउट करके भारत को दूसरी सफलता मिली.
 
 
गिरे विकेट
इसके बाद 64 रनों के स्कोर पर मोमीनल हक (12) को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए उमेश यादव ने टीम को तीसरी सफलता भी दिला दी. अभी मेहमान टीम ने 100 का आंकड़ा पार ही किया था कि 109 रनों के स्कोर पर इंशात ने मोहमुदल्ला (28) को एलबीडब्ल्यू आउट करके बांग्लादेशी टीम को चौथा झटका भी दे दिया.
 
शाकिब-मुशफिकुर ने संभाला
चार झटके लगने के बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने संभल कर खेलते हुए टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया. दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 107 रन जोड़े. शतक के करीब बढ़ रहे शाकिब को अश्विन के हाथों कैच आउट कराकर उमेश ने इस जोड़ी को तोड़ा. 216 रनों के स्कोर पर शाकिब (82) के रूप में टीम इंडिया को पांचवा विकेट भी हाथ लग गया.
 
 
रनों से पिछे
पांचवा विकेट गिरने के बाद 235 रनों के स्कोर पर जडेजा ने सब्बीर रहमान को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को छठी सफलता भी दिला दी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर 81 रन बनाकर मुशफिकुर रहीम और 51 रन बनाकर मेहेदी हसन डटे हुए हैं. बांग्लादेश अभी टीम इंडिया से 365 रन पिछे है.

Tags

Advertisement